अंतिम संस्कार से पहले परिवार ने किया मतदान, पिता की मृत्यु के बाद बेटे ने डाला वोट

Published on -

झाबुआ। मध्य प्रदेश रविवार को अंतिम चरण के लिए वोटिंग संपन्न हुई। प्रदेश के झाबुआ लोकसभा संसदीय क्षेत्र में एक परिवार ने मतदान के लिए मिसाल पेश की। झाबुआ के लोढा परिवार में घर के मुखिया के गुज़र जाने के बाद उनके अंतिम संस्कार से पहले परिवार के सभी सदस्यों ने मतदान किया। 

दरअसल, हस्तीमल जी लोढ़ा का रविवार को निधन हो गया था। लेकिन आज मतदान के कारण परिवार ने लोकतंत्र के माहपर्व में मतदान किया। पुत्र संजय लोढा और संदीप लोढ़ा ने कहा कि उनके पिता हमेशा कहा करते थे कि देश सबसे पहले है। व���टिंग के लिए किसी का इंतजार न करेंं। सबसे पहले वोट दें फिर अन्य काम करें। उनसे प्रेरित हो कर ही हमने परिवार के साथ पहले वोट किया। उन्होंने मतदान करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित किया कि आप भी पहले वोट दें। वोट देने के बाद परिवार घर लौटा और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की। लोढ़ा परिवार के इस कदम की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। शोक की इस घड़ी में भी वे देश के प्रति अपना कर्तव्य को पूरा करने से पीछे नहीं हटे।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News