कर्मचारियों के एरियर भुगतान को कमलनाथ ने बताया चुनावी घोषणा, पूरी किस्त का भुगतान करें सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bye election) से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) सभी वर्गों को साधने की कोशिश में जुटें हुए है और दिल खोल कर घोषणाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने प्रदेश के अधिकारी- कर्मचारियों को त्योहार से पहले बड़ा तोहफा दिया है। दिपावली से पहले सरकार ने सातवें वेतनमान (Seventh pay scale) के लिए तीसरे एरियर की 25 प्रतिशत राशि देने का एलान किया है। सरकार के इस ऐलान के बाद जहां प्रदेश के 4.37 सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है। वहीं इस ऐलान के बाद पूर्व सीएम कमलनाथन (kamalnath) ने इसे चुनावी घोषणा बताते हुए सीएम शिवराज पर निशाना साधा है।

कमलनाथ ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए रुके डीए का भुगतान करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी अपना कर्मचारी विरोधी रवैया छोडि़ए। कोरोना महामारी के इस भीषण संकट काल, त्योहारों और दीपावली को देखते हुए सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किस्त की पूरी राशि कर्मचारियों के खाते में जमा करवाइये, उनके रोके हुए डीए का पूर्ण भुगतान करिये, उनकी रुकी हुई वेतन वृद्धि का पूरा लाभ उन्हें दीजिए ताकि वे अपने परिवार के साथ त्यौहार मना सके।


About Author
Avatar

Neha Pandey