Katni News : जबलपुर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हजार की रिश्वत लेते GST के क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि क्लर्क ने शिकायतकर्ता दिलराज किशोर से किराना दुकान में छापा नहीं मारने के एवज में रिश्वत मांगी थी। वहीं, रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए कटनी मैहर चाका बाईपास से गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, रिश्वत खोर GST के क्लर्क का नाम नंद किशोर गर्ग बताया जा रहा है। फिलहाल, लोकायुक्त टीम द्वारा MPEB स्थित रेस्ट हाउस में कार्रवाई जारी है।
जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते GST क्लर्क को किया गिरफ्तार
Published on -