Katni News: कटनी जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र गढ्ढा टोला मुक्ति धाम ईंट भट्टे के पास एक युवक का शव खून से लतपथ अवस्था में पाया गया। घटना के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल चुकी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर रंगनाथ नगर थाने की पुलिस बल और सीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल, पूरे मामले की जांच में की जा रही। मृतक युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान भी पाए गए हैं। पिता के मुताबिक उनके बेटे की हत्या प्रेम संबंध के कारण हुई है।
शरीर पर मिले धारदार हथियार के निशान
घटना स्थल पर पहुंचे एससीपी विजय प्रताप सिंह के मुताबिक हत्या की सूचना मिलते ही वो रंगनाथ नगर थाने की पुलिस बल के साथ पहुंचे। मृतक का नाम अरविन्द वंशकार बताया जा रहा है। युवक के शव का पंचनामा कार्यवाही की गई। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम बुलवाकर पूरे मामले की जांच की जा रही ह। सीएसपी विजय प्रताप ने यह भी बताया की मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान है, जिस वजह से उसकी मौत हुई है।
मृतक के पिता ने कही ये बात
मृतक अरविंद वंशकार के पिता विजय वंशकार ने बताया की उनका मृतक बेटा अरविंद कल शाम को घर से निकाला था और अब देर रात तक घर नहीं लौटा। उसकी तलाश की गई लेकिन बाद में उसके दोस्तो ने बताया की वह किसी लड़की के घर जाने की बात कर रहा था। उसके बाद वह कहा चला गया इसकी कोई सूचना नहीं मिली। फिर सुबह होते ही मोहल्ले के लोगो ने मृतक अरविंद का शव गढ्ढा टोला के ईट भट्ठे के पास खून से लतपत अवस्था मिलने की जानकारी से पूरा परिवार को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट