कटनी : विकलांग सर्टिफिकेट के नवीनीकरण के बदले में रिश्वत लेते टेक्नीशियन लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा

Published on -

कटनी, डेस्क रिपोर्ट। जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र जिला अस्पताल कटनी में पदस्थ EMT (एयर मोल्ड टेक्नीशियन ) को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है, आरोपी EMT शशिकांत तिवारी को आवेदक कश्यप तिवारी से 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।

यह भी पढ़ें…. विदिशा : सीएम राइज स्कूल में मजार बनवाने का मामला, प्राचार्य को किया गया निलंबित

बताया जा रहा है कि आरोपी शशिकांत तिवारी जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र जिला अस्पताल कटनी में EMT (एयर मोल्ड टेक्नीशियन ) के पद पर है, यहाँ कश्यप तिवारी अपने छोटे भाई का विकलांगता सर्टिफिकेट का नवीनीकरण करवाने पहुंचा था लेकिन शशिकांत ने तमाम दस्तावेज होने के बावजूद सर्टिफिकेट का नवीनीकरण करने से इंकार कर दिया जब आवेदक ने इसका कारण पूछा तो शशिकांत ने 10 हजार रिश्वत की मांग कर दी और रिश्वत मिलने के बाद ही सर्टिफिकेट के नवीनीकरण की बात कही, आवेदक ने इतने रुपये देने में जब असमर्थता जताई तो शशिकांत ने नया सर्टिफिकेट बनाने से ही इंकार कर दिया, जिसके बाद आवेदक ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की, तमाम सबूत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को आवेदक को रिश्वत देकर EMT शशिकांत के पास भेजा जिसके बाद जैसे ही आवेदक ने जैसे ही उसे रुपये दिए, वहाँ मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News