लोकायुक्त ने किया ADM के रीडर को रंगे हाथों गिरफ्तार, पटवारी से ही मांगी रिश्वत

Published on -

Katni-Reader of ADM Caught Taking Bribe :कटनी में गुरुवार को फिर एक बार लोकायुक्त ने रिश्वत लेते सरकारी कर्मचारी को ट्रैप किया है। लोकायुक्त  ADM के रीडर दिनेश खरे को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। कार्रवाई से हड़कंप मच गया, एडीएम कार्यालय में रीडर ने  सेवानिवृत्त पटवारी के प्रकरण को निराकरण करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। बरही के सेवानिवृत्त पटवारी ने यह शिकायत की थी। बताया गया कि एक अन्य आरोपी भृत्य गणेशन पिल्लई इसके हाथ से पैसा मिला।

जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई 

कारवाई  जबलपुर की लोकायुक्त की टीम ने की, लोकायुक्त टीम गुरुवार सुबह कलेक्ट्रेट पहुंची,  लोकायुक्त ने यहां एडीएम रोमोनुस टोप्पो के रीडर दिनेश खरे को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रीडर दिनेश खरे ने सेवानिवृत्त पटवारी के प्रकरण को निराकरण करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। पटवारी ने जबलपुर लोकायुक्त में इसकी शिकायत की थी जिसके बाद जबलपुर लोकायुक्त ने रणनीति बनाते हुए गुरुवार को ट्रेप करने की योजना बनाई, गुरुवार  सुबह कार्यालय आने के बाद रीडर दिनेश खरे ने जैसे ही सेवानिवृत्त पटवारी से  हजार की रिश्वत की राशि ली, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। फिलहाल  लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। पिछले दिनों जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी.डी.सोनी को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया था।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News