लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 9 तत्काल प्रभाव से निलंबित, 23 को नोटिस, वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

up new today

MP Suspend : मध्यप्रदेश में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार भरी मंच से अधिकारी कर्मचारी को निलंबित कर रहे हैं। इसके अलावा कई अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस भी दिए गए हैं। नई कार्रवाई सीढ़ी जिले में की गई है। जहां मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक्शन मोड देखने को मिला। उन्होंने भरे मंच से ही डीईओ, नैकिन के प्रभारी तहसीलदार और कटनी मनरेगा अधिकारी को निलंबित कर दिया।

3 निलंबित

सीएम शिवराज ने कहा कि मनरेगा परियोजना अधिकारी प्रदीप शुक्ला के खिलाफ कोई शिकायत मिली थी। जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया है। इसके अलावा आंचल अग्रहरि प्रभारी तहसीलदार रामपुर पर नामांतरण प्रकरण में लापरवाही पर कार्रवाई की गई है।पवन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबित किए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi