पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कांग्रेस पर हमला

Published on -

कटनी, अभिषेक दुबे। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है,  सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव बड़ी अच्छी तरह से चल रहे थे लेकिन कांग्रेस के लोगों ने पंचायत चुनाव को कैसे रोका जाए और हार के डर के कारण वह भाग रहे हैं इस प्रोसेस से, इसीलिए वह न्यायालय के अंदर गए और चुनाव की इस प्रक्रिया को बाधित किया और कांग्रेस कभी नहीं चाहती जो सामंतवादी प्रवृत्ति के हैं यह हमेशा से ही प्रयास करते हैं कि हमारे अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे समाज वर्ग के लोगों को अवसर ना मिले और ऐसे लोगों को वंचित करने के लिए कांग्रेस ने योजनाबद्ध तरीके से इस चुनाव को बाधित करने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़े.. महिला अपराधों की रोकथाम के लिए MP में बड़ी तैयारी, PHQ ने जारी किए निर्देश

प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि अगर हाईकोर्ट ने आप को रिजेक्ट कर दिया था तो आप फिर सर्वोच्च न्यायालय क्यों गए अगर सर्वोच्च न्यायालय ने भी कह दिया था कि हाईकोर्ट जाइए तो फिर भी आप नहीं माने और माननीय न्यायालय ने जब उल्लेख किया और उनके अधिवक्ता कह रहे हैं कि हम यह कहा ही नहीं कि ओबीसी रिजर्वेशन पर डिमांड ही नहीं किया तो आप इतने बड़े अधिवक्ता थे तो फिर आपने पिटिशन वापस क्यों नहीं ली अगर आप पिटीशन उसी समय ब्लॉक कर लेते तो यह सब होता ही नहीं लेकिन योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव वंचित कर रहे हैं यह कांग्रेस का वही नेतृत्व है जो कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्लानिंग करके कहा था कि हम रिजर्वेशन के लिए हाई कोर्ट के अंदर पिटिशन थी 27 परसेंट ओबीसी आरक्षण की बात की थी। प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा कटनी एक सफाई कार्यक्रम में शामिल होने कटनी पहुंचे थे।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News