खंडवा। सुशील विधानी| भाजपा प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान की बेटी प्रतीक्षा सिंह परिहार की सुरक्षा एजेंसी का ठेका निरस्त हो गया है। बताया जाता हे कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खण्डवा के महाप्रबंधक एमयू सिद्दीकी ने इस संबंधी आदेश दिया है। प्रदेश के अन्य बैंकों में भी ठेके की कार्यवाही निरस्त होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में करोडों रुपये का गोलमाल होने के आरोप लगे हैं। नंदू भैया के परिवार के भ्रष्टाचार का है यह बड़ा मामला है जो लोकसभा चुनाव के दौरान अहम मुद्दा भी बना है।
जिला सहकारी बैंक के पत्र के माध्यम से कहा गया कि बैंक में सुरक्षा कार्य के लिए संविदा आधार गनमेन, सुरक्षा गार्ड एवं वाहन चालकों की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य आवंटन आदेश जारी किया जाकर अनुबंध निष्पादित किया गया था। उक्त कार्य के लिए उन्हें एवं बैंक के मध्य विभिन्नशर्तों के अधीन अनुबंध निष्पादित किया गया था। जिसके अवलोकन में पाया गया कि तत्समय प्रस्तुत निविदा पत्र दिनांक 5.10.2016 में उनकी एजेंसी का नाम यूदित सिक्यूरिटी सर्विसेस जिसका लायसेंस नंबर एन 210 दर्शाया गया था के नाम से ही अनुबंध निष्पादित कर��या गया था। लेकिन उनके द्वारा प्रतिमाह बैंक को पारिश्रमिक भुगतान के लिए प्रस्तुत बिलों में एजेंसी का नाम युदित सिक्योरिटी सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड दर्शाते हुए बिलों का भुगतान प्राप्त किया जा रहा है। साथ ही भविष्य निधि कार्यालय में भी संस्था का पंजीयन इसी नाम से पंजीकृत है। जिला सहकारी बैंक के आदेश में कहा गया कि संस्था द्वारा किये गये अनुबंध की शर्तों का अनुपालन नहीं किये जाने से संस्था के माध्यम से बैंक में सुरक्षागार्ड, गनमेन एवं वाहन चालकों की संविदा आधार पर ली जा रही सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।