कांग्रेस विधायक ने सीएम शिवराज पर लगाए आरोप, आठ दिन में समस्या समाधान का किया वादा

खंडवा,सुशील विधाणी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और युवा विधायक जीतू पटवारी ने खंडवा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए घोषणा की कि अगर खंडवा में महापौर और परिषद कांग्रेस की आई तो हम हर प्रकार की समस्या का समाधान आठ दिन में करेंगे। इसके लिए एमआईसी में प्रस्ताव पास कर विशेष विभाग बनाकर त्वरित समस्या निवारण समिति बनाई जाएगी। पटवारी ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने खंडवा की जनता को धमकी दी कि उनकी मेयर और परिषद नहीं बनी तो विकास नहीं होने देंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि शिवराज की धमकी से डरने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़े…Rumali Roti : घर पर ऐसे बनाए रुमाली रोटी, ये है आसान तरीका


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”