खंडवा में कोरोना विस्फोट, एक साथ 69 नए पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

खंडवा| सुशील विधानी| कोरोना (Corona) महामारी संक्रमण के बीच खंडवा के लिए बुरी खबर आई है। एक दिन में पहली बार 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव (Corona POsitive) मिलने से शहर में हड़कंप मच गया। लिस्ट जारी होते ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम के साथ पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों ने मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रविवार को खंडवा (Khandwa) में कोरोना विस्फोट हुआ और 69 नए मरीज मिले। खंडवा में रविवार को 274 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आई। इनमें से अब तक सर्वाधिक 69 मरीज संक्रमित मिले। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 165 हो गई। इसमें से 39 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।

बता दें कि नए मामले चिडिय़ा मैदान, रामेश्वर रोड, बड़ाबम, घंटाघर चौक हनुमान मंदिर, रामकृष्ण गंज, टपालचाल गुरुनानक मार्ग, कहारवाड़ी और सिंधी कॉलोनी के रहवासी हैं। इधर, सारी वार्ड में हुई मौतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्टिकरण जारी किया है। जिले में अब तक आठ की मौत हो चुकी है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News