Indore News : 26 ग्रामों से होकर बनेगा नेशनल हाईवे

Published on -

खरगोन, बाबू चौधरी । इंदौर के इच्छापुर फोरलेन रोड की लंबाई करीब 203 किमी की है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई की योजना 60 मींटर चौड़े इंदौर-इच्छापुर फोरलेन हाईवे (Indore-Ichhapur Fourlane Highway) को पांच हिस्सों में बनाने की है। इन सभी पांच हिस्सों का काम अलग-अलग वर्तमान में दो एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। ताकि प्रोजेक्ट जल्द पूरा हो सके। इसके लिये विस्तृत योजना रिपोर्ट डीपीआर का कार्य भोपाल की मेसर्स लायन इंजीनियरिंग कन्सल्टेंट (Lion Engineering Consultants) द्वारा वर्तमान में 138 किमी पर कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें….Corona पर शिवराज सरकार चिंतित, CM बोले- भोपाल और इंदौर में विशेष सावधानी बरतें

कुरावर से धनबाद तक बनेगी 45 किमी फोरलेन सड़क
लायन इंजीनियर कसंल्टेंट भोपाल के धनराजसिंह ने बताया कि इंदौर-इच्छापुर फोरलेन रोड की लंबाई करीब 138 किमी है। जो पांच चरणों में बनाई जा रही है। पहला चरण भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक 9 किमी में बनेगा, वहीं दूसरा चरण तेजाजीनगर से कुरावर तक का कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। तीसरा चरण कुरावर से धनबाद तक 45 किमी कि लगभग फोरलेन सड़क बनेगी। चौथे चरण में धनबाद से बोरगांव जिसका निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चूका है। पांचवे और अंतिम चरण बोरगांव से इच्छापुर यानी महाराष्ट्र बॉर्डर तक का हिस्सा प्रस्तावित किया गया है। जिसका वर्तमान में कार्य शुरू नही हुआ है|

Indore News : 26 ग्रामों से होकर बनेगा नेशनल हाईवे

26 ग्रामों से होकर नेशनल हाईवे गुजरेगा
राजस्व विभाग (revenue Department) से मिली जानकारी के अनुसार कुरावर से धनबाद तक के 45 किमी बायपास से नेशनल हाईवे खरगोन जिले कि दो विधानसभा के 20 ग्रामो से गुजरेगा। जिसमें बड़वाह विधानसभा के 16 ग्राम उमरिया ,खोडी ,नरसिंहपुरा, नादिया ,अगरवाडा ,बफलगाव ,जयमलपुरा, कटघडा, नंदगाव, सनावद रुपखेडा ,बासवा, बमनगाव, गोपालपुरा ,भानभरड व महेश्वर विधानसभा में कुरावद पढ़ाली खुर्द पढ़ाली बुजुर्ग चीचलाय नाया एवं खंडवा जिले कि दो विधानसभा पुनासा के अंतर्गत ग्राम मोरटक्का मोरघड़ी कटार व पंधाना विधानसभा के बेड़ियाखुर्द धनगाव शामिल है|

मार्च-अप्रैल तक टेंडर होने का अनुमान
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि इंदौर-इच्छापुर फोरलेन रोड के तीसरा चरण कुरावर से धनबाद तक 45 किमी फोरलेन सड़क मार्ग निर्माण मे आने वाले ग्रामों को सत्यापित करने के लिए प्रभावित खरगोन एवं खंडवा के राजस्व अधिकारीयों (Revenue officers) को लिखा गया है। ताकि निर्माण कार्य के लिए भू.अर्जन की प्रक्रिया स्वीकृति के लिए दिल्ली कार्यालय (Delhi office) को भेजा जा सके। जिसमे मंत्रालय इसके लिए अलग-अलग टेंडर मार्च अप्रैल तक होने का अनुमान है। थ्रीडी में कार्य पूर्ण हो चूका है।

यह भी पढ़ें….Khandwa News : दिव्यांग व्हीलचेयर एवं दिव्यांग स्टैंडिंग क्रिकेट टूर्नामेंट में खंडवा ने बाजी मारी

60 मीटर चौड़ा होगा हाईवे
एनएचएआई (NHAI) अपने डीपीआर (DPR) में 60 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण करेगा। ताकि पहले चरण से लेकर पांच चरण में इसे फोरलेन और बाद में इस नेशनल हाइवे को 6 लेन की सड़क भी बनाई जा सकेगी। यही नहीं जहां शहर कस्बा आएंगे वहां दो लेन को सर्विस सड़क होगी। सुत्रानुसार कुरावर से घनबाद तक के 45 किमी बायपास से नेशनल हाईवे में लगभग 179 हेक्टयर भूमि अधिग्रहण होगी|


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News