खंडवा| सुशील विधानी| डॉक्टर एसपी शिवदयाल के पास हर अपराधी अवैध कारोबारी जैसी बीमारी का इलाज है | फिल्मी अंदाज में डॉक्टर शिवदयाल की शहर के कोने-कोने चप्पे-चप्पे पर नजर है | कभी तांगा तो कभी स्कूटर मोटरसाइकिल से नाईट गश्त के कसावट लाने और शहर की नब्ज टटोलने रात के समय नवागत एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह शहर की सड़कों पर घूमते रहे हैं| वह चुपचाप तरीके से अपना वाहन लेकर चालक के साथ निकले और अचानक कहीं भी पहुंच जाते हैं | इस दौरान एसपी शहर के संवेदनशील इलाकों का मुआयना के लिए रात के समय घूमते हुए लोगों को पूछताछ कर रहे थे वही बतौर आम नागरिक बनकर ऑटो चालकों से संबंधित क्षेत्रों और शहर के संबंधित में चर्चा कर फिजा को समझ रहे हैं |
देर रात एस पी डॉक्टर शिवदयाल दयाल सिंह काहारवाडी ,जलेबी चौक, लाल चौकी क्षेत्र खानसा वाली और इमलीपुरा स्लाइडर हाउस क्षेत्र में पहुंचे इस दौरान उन्होंने रास्ते में खड़े लोगों से आम नागरिक बनकर बातचीत की और शहर की माहौल को जाना रेलवे स्टेशन रोड पर घूम रहे आवारा युवकों को समझाइश देकर घर जाने का कहा पहुंचे | वहां गाड़ी दूर खड़ी कर पैदल एक ऑटो में बैठे व्यक्ति के पास पहुंचे और उसके बाद बातचीत करने लगे गतिविधियों की जानकारी ऑटो वाले से बैठे व्यक्ति को यह पता नहीं कि वह जिन से बात कर रहा है वह शहर के नए एस पी साहब हैं वे जहां भी पहुंचे हैं एक नए रूपों और नए अंदाज में अपना काम किया करते हैं |
जैसे कि भोपाल में मासूम बालिका के रेप के आरोपी की तलाश में भोपाल सहित अन्य जिलों की पुलिस जुटी जिसमें खंडवा पुलिस अधीक्षक शिवदयाल गुर्जर के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा भोपाल की घटना के आरोपी को खंडवा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर आरोपी को भोपाल रवाना किया | मिली सूचना के अनुसार मामला अति गंभीर होने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई चल रही थी जिसमें खंडवा पुलिस को काफी मशक्कत के बाद सफलता मिली तथा एक दिन पूर्व भी ही एक जिलाबदर अपराधी को खंडवा जिले में पाया गया जो क्षेत्र के लोगों को डरा धमका रहा था जिसकी सूचना मिलते ही उसे धर दबोचा और उसका उन क्षेत्रों में जुलूस भी निकलवाया तथा खंडवा जॉइनिंग करते ही अपने सभी थाना क्षेत्र के जवान तथा टीआई यों को कड़ा निर्देश दिया था कि मुझको किसी भी पुलिसकर्मी की किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलना चाहिए सभी नियम कायदे से एवं पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाएं|