खंडवा| सुशील विधानी| इंदौर इच्छापुर हाईवे पर दोपहर 1:00 बजे के करीब एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गए| बुरहानपुर से इंदौर जाने वाली गुरु कृपा बस MP 09 FA 3676 जो कि रुस्तमपुर और दुलार के बीच मैं नीलकंठ ढाबे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई | हादसे में 35 से भी अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसमें महिलाएं पुरुष और बच्चे भी शामिल है|
बताया जा रहा था कि समय पर पहुँचने के लिए बस ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था, लेकिन तेज गति से अनियंत्रित होकर यह बस पलटी खाई है| घायलों को खंडवा जिला अस्पताल में रेफर किया गया है| हादसे के बाद 100 डायल एवं 108 मौके पर पहुंची, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पंधाना पुलिस और बोरगांव चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए क्षेत्रवासियों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया|
बस वालों में कॉम्पटीशन, आये दिन होते हैं हादसे
इंदौर इच्छापुर हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही है इसका मुख्य कारण है कि बसों में सवारियों को बिठाने के लिए कंपटीशन बढ़ता जा रहा है, यात्री जान में जोखिम डालकर इन बसों में बैठ रहे हैं यातायात विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते इंदौर इच्छापुर हाईवे पर अनियंत्रित बसों का संचालन हो रहा है और ऐसी बसें जो अनफिट है जो यातायात नियमों का पालन भी नहीं कर पा रहे हैं ऐसे बस ड्राइवर के ऊपर आरटीओ विभाग और यातायात विभाग इन पर कार्रवाई नहीं करता इसी का नतीजा है कि यह हाईवे दुर्घटना हाईवे बनता जा रहा है और अब लोग इस हाइवे को मौत का हाईवे भी कहने लगे हैं |