नर्मदा जयंती पर्व पर ओंकारेश्वर में प्लास्टिक से बने सवा लाख दोने नर्मदा को करेंगे प्रदूषित

ओंकारेश्वर (निप्र)। सुशील विधानी।

तात्कालिक शिवराज सिंह सरकार में नर्मदा जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर अपर मुख्य सचिव, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी श्री दीपक खाण्डेकर ने अनूपपुर, मण्डला, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, हरदा, देवास, खण्डवा, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, डिण्डौरी और खरगोन कलेक्टर से कहा था कि नर्मदा नदी की स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी घाटों पर सतत निगरानी बनाये रखे नर्मदा नदी में प्लास्टिक के दीप-दान पर रोक लगाते हुए पत्ते पर आटे के दीपदान का प्रचार-प्रसार प्रमुखता से कराने संबंधी आदेश पारित किये थें।
आगामी एक फरवरी शनिवार को पुण्य सलीला मां नर्मदा का जन्मोत्सव नर्मदा  जयंती सप्ताह के रूप में ओंकारेश्वर से लेकर नर्मदा जी के अनेक तटों पर नर्मदा जयंती  सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा इसके 6 दिन पूर्व से ही नर्मदा नदी के तट पर आकर्षक मंच बनाकर विद्युत प्रकाश उसकी साज सज्जा भी की जाएगी तथा रोजाना संध्या काल में नर्मदा  जी का पूजन अर्चन अभिषेक के के साथ दीपदान एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी होंगे इन सारे आयोजन पर लाखो रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी तथा अन्य तरह का दिखावा भी जाएगा यहां तक तो सब ठीक है लेकिन दीपदान के नाम पर डिस्पोजल निर्मित हजारों दोनों से नर्मदा में जो जल प्रदूषण बढ़ेगा उसकी चिंता नर्मदा जयंती मनाने वाले संगठन अथवा भक्त नहीं करते जबकि यह प्लास्टिक निर्मित धोने अनेक दिनों तक नर्बदा जल में पड़े रहकर  नर्मदा जी के जल को जी को प्रदूषित करते हैं।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार  ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी को मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्लास्टिक मुक्त किया गया है इस के बावजूद इस संबंधी जिम्मेदार विभाग जिसमें ओंकारेश्वर नगर परिषद खंडवा जिला प्रशासन तथा मध्य प्रदेश प्रदूषण निवारण मंडल इसके लिए कोई जन जागरूकता अभियान नहीं चला रहे हैं एन वक्त पर सिर्फ दिखावे के लिए यह विभाग अपनी एक दिन की औपचारिकता बताकर अपने  जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेंगे एक लाख से अधिक डिस्पोजल निर्मित दोने नर्मदा नदी में छोड़े जाएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News