खण्डवा ऑयल्स ने जिला अस्पताल को दिए आठ ऑक्सीजन जनरेटर

Published on -

खण्डवा, सुशील विधानी। जिले में कोरोना संक्रमण (Covid-19) तेजी से पैर पसार रहा है। जहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में जिला अस्पताल ऑक्सीजन, इंजेक्शन और बेड की कमी से जूझ रहा है। जिसको देखते हुए एक बार फिर शहर के समाजसेवी व उद्योगपति आगे आए हैं। समाजसेवियों ने जिला अस्पताल को ऑक्सीजन जनरेटर प्रदान किए हैं।

यह भी पढ़ें:-भोपाल: अब और सख्त कोरोना कर्फ्यू ,जानिए क्या रहेगा खुला-बंद

शनिवार को खण्डवा ऑयल्स द्वारा सेवा कार्य करते हुए जिला अस्पताल को आठ ऑक्सीजन जनरेटर प्रदान किए गए। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि सामाजिक संस्थाएं कोरोना संक्रमण के चलते लगातार सेवा के इस मिशन को आगे बढ़ा रही है और जिला प्रशासन का सहयोग कर रही हैं। कई समाजसेवियों ने वर्तमान में जिला अस्पताल में जो ऑक्सीजन की कमी है उसको देखते हुए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। जिले के डुल्हार में स्थित खण्डवा ऑयल्स प्रबंधन ने जिला अस्पताल को आठ ऑक्सीजन जनरेटर जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी की उपस्थिति में खंडवा ऑयल्स के अशोक संचेती और आशुतोष चौबे ने सीएचएमओ डॉ. डीएस चौहान को प्रदान की। जिला प्रशासन ने खंडवा ऑयल्स का इस सेवा कार्य के लिए आभार माना।


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News