लोकायुक्त का शिकंजा, मनरेगा के एपीओ को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

Published on -

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में लोकायुक्त की टीम ने मनरेगा के एपीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है| तालाब के सत्यापन के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी| जिसकी शिकायत लोकायुक्त तक पहुंची| जिसके बाद बुधवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए एपीओ को रंगेहाथों पकड़ा है| 

जानकारी के मुताबिक इंदौर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को जनपद पंचायत भगवानपुरा के एपीओ अशोक पाटीदार को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है। मनरेगा के एपीओ ने फरियादी होशियार सिंह चौहान से तालाब के सत्यापन के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी |

रिश्वत की मांग की जाने के बाद भ्रष्टाचार को उजागर करने के मकसद से फरियादी होशियार सिंह ने इसकी जानकारी लोकायुक्त टीम को दी| जिसके बाद बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News