खंडवा। सुशील विधानि।
विगत दिनों जिले में हुई वर्षा के कारण हरसूद विधानसभा क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हुए और काफी नुकसान हुआ है। विगत कई वर्षो से हरसूद विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक कुंवर विजय शाह प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे और बाढ़ पीडि़तों के दुख दर्द में शामिल होकर हुए नुकसानी का मुआवजा शासन से दिलवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विजय शाह ने बाढ़ पीडि़तों को अनाज, राशन के साथ ही कपड़े, कंबल व साडिय़ां भी वितरीत की। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विधायक कुंवर विजय शाह अग्नि नदी से प्रभावित हुए आशापुर के ग्रामवासियों से रूबरू हुए और दुख दर्द में शामिल होकर उन्हें आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन से नुकसानी सही आकलन करवाकर शासन से मदद दिलवाने के भरपूर प्रयास करूंगा। आशापुर के कई डूबे हुए मकानों के समीप पहुंचकर वहां के पीडि़त परिवारों से भी संपर्क किया। साथ ही कन्या छात्रावास भी पहुंचे एवं पानी से प्रभावित घबराई हुई कन्याओं से भी रूबरू होकर उन्हें हिम्मत दिलाई एवं श्री शाह ने लगभग 200 कन्याओं को ड्रेस का वितरण भी किया। श्री शाह हरसूद विधानसभा क्षेत्र के वनग्राम सुंदरदेव भी पहुंचे जहां वर्षा ने अपना तांडव दिखाया और कई घरों को तहस-नहस कर दिया। सुंदरदेव में भी वन ग्रामवासियों से श्री ने मुलाकात की और सभी को आश्वस्त किया कि विजय शाह के रहते गरीबों को कोई तकलीफ नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने तहसीलदार व पटवारियों को निर्देश दिए कि एक-एक वन ग्रामवासी जिसका बाढ़ से नुकसान हुआ है सही तरह से आकलन हो और तुरंत मुआवजा दिलाने में अपनी भूमिका निभाए। श्री शाह कीचड़ से भरे सुंदरदेव के पूरे गांव में पैदल घूमे और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब तक वन ग्रामवासियों के रहने का साधन नहीं हो पाता तब तक कैम्प लगाकर वेयर हाऊस में राशन और कपड़ों का वितरण कर ठहरने की व्यवस्था की जाए। वन अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि डूब से प्रभावित ग्रामवासियों की चिंता करें और जिन ग्रामवासियों के मकान तहस-नहस हो गए है प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत उनके प्रकरण बनाकर उन्हें स्वीकृत करवाकर शीघ्र कार्यवाही करे ताकि ग्रामवासियों को फिर से जीवन यापन शुरू हो चुके। सुंदरदेव में जब कुंवर विजय शाह वन ग्रामवासियों से मिल रहे थे जब जहां ग्रामवासियों की आंखों में आंसू थे वहीं श्री शाह भी भावुक हो उठे और अपने साथ ले गए राशन के साथ ही महिलाओं को साडिय़ों व कंबलों का वितरण भी किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे के समय पूर्व मंत्री कुंवर विजय शाह के साथ एसडीओ वन विभाग श्री सोलंकी, क्षेत्र के तहसीलदार व ���न्य अधिकारियों के साथ पूर्व सरपंच बूढ़ा, दिनेश जायसवाल, रामचंद भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।