MP News : पालने में शिशु आते ही बदल गया किलकारी का माहौल

Amit Sengar
Published on -

खंडवा,सुशील विधाणी। सामाजिक सेवाओं के लिए खंडवा (Khandwa) प्रदेश में अग्रणी माना जाता है। यहां परित्यागी नवजातों को हाथों हाथ लिया जाता है। यह खंडवा का इतिहास रहा है। इसी क्रम में किलकारी (kilkari) संस्था की शुरुआत होते ही एक माह का शिशु संस्था को मिला है। इसके किलकारी में आते ही संस्था में चहल-पहल दिखी। नवजात की किलकारी से पूरा किलकारी गूंज उठा। पदाधिकारी और कर्मचारियों में त्योहार जैसी खुशी दिखी। बलून भी लगाए गए। मिठाइयां भी बांटी गई।

यह भी पढ़े…Government Job: बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, कुल वैकेंसी 696, जाने डीटेल

आपको बता दें कि सांसद और विधायक ने हाल ही में इसका शुभारंभ किया था। अभी तक 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को लाया तो जाता था, लेकिन उन्हें इंदौर या भोपाल भेज दिया जाता था। अब इन बच्चों का लालन-पालन 6 वर्ष की उम्र तक खंडवा के किलकारी में ही होगा। यह सेंटर पूरे निमाड़ को केंद्रित रखते हुए खोला गया है, जिसमें खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर व हरदा जैसे जिले शामिल किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण है।

MP News : पालने में शिशु आते ही बदल गया किलकारी का माहौल

यह भी पढ़े…MP News : 12 साल की बेटी के साथ सगे फूफा ने किया दुष्कर्म, आरोपी फूफा गिरफ्तार।

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बहुत जरूरत महसूस होने पर खंडवा में किलकारी शिशुगृह को स्थापित किया गया है, जिसमें आज प्रथम शिशु का आगमन हुआ। पहले इन जिलों में शिशुओं के मिलने पर इंदौर वह भोपाल को भेजा जाता था, लेकिन अब शिशु की देखभाल को लिए खंडवा में इस संस्था द्वारा संचालन किया जाएगा।बाल कल्याण समिति द्वारा शिशु को देखरेख के लिए दिया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News