Khandwa News : प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को खंडवा अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे वहां उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
पर्यटकों को किसी भी तरह की न हो समस्या
पत्रकारों से चर्चा के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से ओंकारेश्वर में स्थाई पुलिस चौकी बनने का फैसला लिया गया है। ताकि वहां आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में बाहर से आए यात्रियों द्वारा नर्मदा में स्नान के दौरान डूबने के कारण लगातार मौत का आंकड़ा जिस प्रकार बड़ा है इस पर भी चिंतन किया गया। साथ ही नर्मदा नदी में संचालित हो रही नाव में लाइफ जैकेट उपलब्ध हो नाव में यात्रियों की संख्या अधिक ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। और यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित व हो इसको लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई। इस मौके पर विधायक देवेंद्र वर्मा बीजेपी जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल उपस्थित थे।
खंडवा से सुशील विधाणी की रिपोर्ट