कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं इतनी अच्छी कि घर लौटने वाला हर मरीज कर रहा तारीफ

खंडवा, सुशील विधानी। कोरोना संकट में जहां देश भर में मौतों के आंकड़े बढ़ रहे हैं। मरीजों को अस्पतालों में सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर अस्पतालों में लापरवाही के वीडियो सामने आ रहे हैं। ऐसे में खण्डवा में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) से घर लौटने वाले मरीज जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को बेहतर बता रहे हैं। मरीजों का कहना है कि कोविड केयर सेंटर में दवाइयां, ऑक्सीजन (Oxygen), भोजन और साफ-सफाई, सभी सुविधाएं हैं। बता दें कि कोरोना संकट में जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। वहीं अनेक समाजसेवी संगठन भी मदद के लिए आगे आ रहे है। जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर, नर्सेस के साथ ही सेवा कार्य में लगे कर्मचारी कोरोनो मरीजों का बेहतर इलाज और देखरेख कर रहे है।

यह भी पढ़ें:-खरगोन में लगाए जाएंगे मेगा ऑक्सीजन प्लांट, उद्योगपति आगे आकर कर रहे राशि दान


About Author
Avatar

Prashant Chourdia