उचित मूल्य की राशन दुकान ���े नहीं मिल रहा राशन, परेशान हो रही जनता

Published on -
people-not-getting-ration-from-shop

खंडवा। सुशील विधानि।

खंडवा जिला खाद्य विभाग के राशन संचालक पहुंचे खाद्य विभाग पूरे जिले के खाद्य राशन विक्रय आज खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग अधिकारी से मिलकर उनके द्वारा दी गई पीओएस मशीन को वापस करने  पहुंचे उनके द्वारा बताया गया कि पिछले कई दिनों से मशीन पर आधारित हितग्राहियों को राशन देने में असफल हैं जिसके कारण इन गरीबों को कई दिनोंं से राशन नहीं मिल पा रहा है। राशन दुकानदारों पर हितग्राहियों का गुस्सा होना नजर आ रहा है।यह सब राशन मे आधार नंबर पर आधारित व्यवस्था लागू के द्वारा हुुआ।

 जिलों में आधार इनेबल्ड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम लागू है नई व्यवस्था से उपभोक्ता जिलेे की किसी भी दुकान सेे राशन ले सकेगा पिछलेेे तिन दिनों से खाद्य विभाग हैदराबाद की एन आई सी में फाल्ट होनेेेे के कारण खंडवा सहित प्रदेश में पीओएस मशीन के सर्वर ना मिलने के कारण ग्राम वासियों को एवं शहर की उचित मूल्य की दुकानों के द्वारा उन्हें राशन नहीं दे पा रहे हैं पीओएस  मशीन के नेटवर्क में नहीं आने के कारण हितग्राहियों को खाद्य सामग्री से वंचित रहना पड़ रहा है आवंटन पूर्ण ले चुके हैं सभी उच्च मूल्य की दुकानों का आवंटन आने के बावजूद मात्र 10% ही वितरण हो चुका है बाकी में कड़ी कठिनाई जा रही है जिससे कि इकाइयों द्वारा संचालकों से लड़ा जा रहा है और कल को कुछ बड़ा हादसा हो सकता है इस बात को ध्यान रखते हुए पीओएस  मशीन लेकर सभी उचित मूल्य राशन की दुकान के संचालक आज खाद्य विभाग अधिकारी से अपनी पीओएस  मशीन जमा करने के लिए पहुंचे साथ ही उनके द्वारा  जिला कलेक्टर एवं जिला खाद्य अपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन देकर हड़ताल पर जाने का निश्चय किया है

जिले के 240000 परिवारों को मिलता है राशन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के दो लाख चालीस हजार परिवारों को राशन वितरण किया जाता है इनमें बीपीएल अंतोदय कार्ड धारी और अन्य श्रेणी के परिवार हैं अलग अलग श्रेणी के अनुसार गेहूं चावल नमक शक्कर और केरोसिन दिया जाता है मशीनों से भी ठीक से नहीं हो रहा कामकाज जिले में 449 राशन दुकान है यह इतनी ही पीओएस मशीन हैं तकनीकी दिक्कत से हर महीने कई मशीनें खराब रहती है कई बार मशीन से प्रिंट पेपर का रोल फस जाता है तो किसी में डिस्प्ले सही नहीं आता कुछ पीओएस नेटवर्क की समस्या के कारण अंगूठा निशान मैच नहीं कर पाती राशन संचालक ने बताया कि मशीन अगर ठीक ढंग से काम करें तो रोज 100 परिवार को राशन दिया है लेकिन कई महीनों से ऐसा नहीं हो पा रहा है

इनके द्वारा बताया 

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में जिले में नवीन व्यवस्था लागू होने के क्रियान्वयन तकनीकी एवं सर्वर समस्या होने से वितरण प्रभावित हुआ है। इस संबंध में शासन स्तर से आवश्यक सुधार प्रक्रिया जारी है। उन्होंने जिले के उचित मूल्य की दुकानों के उपभोक्ताओं से विनम्र अपील कि है कि वह धेर्य एवं शांति बनाये रखें। कोई भी पात्र उपभोक्ता राशन सामग्री से वंचित नही रहेगा। उन्होंने उचित मूल्य दुकानों के संचालकों से भी अनुरोध किया है कि वे उपभोक्ताओं को आधार आधारित इस नई सुविधा के बारे में बतायें। श्री शुक्ला ने बताया कि इस नई व्यवस्था में यथाशीघ्र सुधार किये जाने के संबंध में संचालनालय खाद्य को भी अवगत कराया गया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News