सिद्धू के इंतजार में तीन घंटे बैठे रही जनता, नहीं आये कांग्रेस स्टार प्रचारक

Published on -
peoples-waiting-for-Siddhu's-three-hours-did-not-come-to-Congress-star-campaigner

खंडवा| सुशील विधानी| खंडवा लोकसभा के मांधाता विधानसभा के पुनासा में शनिवार को 4:00 बजे कांग्रेसी स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्दू आने वाले थे लेकिन इंदौर से ही हेलीकॉप्टर उड़ने की परमिशन नहीं मिलने कारण नहीं आ पाए | वहीं सिद्धू के इंतजार में जनता तीन घंटे इन्तजार करती रही, लेकिन सिद्धू नहीं आये| कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव ने ही जनता को मंच से सम्बोधित किया|

पुनासा में कालसन माता मंदिर में सभा की जानी थी जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव जाकर कार्यक्रम में आने की अपील की जा रही थी इस कार्यक्रम में नवजोत सिद्धू को सुनने के लिए लोग एकत्र हुए 3:00 बजे से सिद्धू के आने का रास्ता देखते रहे लेकिन सिद्धू के कार्यक्रम की जानकारी 3:30 बजे ही विधायक को पता चल गई थी लेकिन पब्लिक भाग नहीं जाए इसके कारण घोषणा नहीं कर पा रहे थे कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव का इंतजार किया जा रहा था अरुण यादव के पहुंचते हैं लोगों में मायूसी छा गई और कहने लगे यह भीड़ एकत्र करने के लिए नवजोत सिद्धू का नाम का प्रचार प्रसार किया गया वहीं छोटे छोटे कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित भी किया और जो माला सिद्धू के लिए बुलाई गई थी वही माला कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव को पहनाई गई |

उन्होंने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार कर्जा माफ करेगी लोकसभा चुनाव के बाद हर किसान को कर्जा माफ किया जाएगा वहीं कहा कि भाजपा के नेता गांव गांव जाकर झूठी अफवाह फैला रहे हैं कि किसान का कर्जा माफ नहीं किया जाएगा लेकिन हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भरोसा दिला है कि हर किसान का₹200000 तक का कर्ज माफ किया जाएगा

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News