खंडवा, सुशील विधानी| जंगल (fOREST) में पानी का संकट खड़ा होने के बाद वन्य प्राणी (Wild Life) पानी की तलाश में रिहायशी क्षेत्रों तक पहुंच रहे हैं और हादसों का शिकार होते हैं । ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया। पानी की तलाश में शहर के रिहायशी क्षेत्र अवस्थी चौक स्थित एक खेत में पहुंचे सांभर का बच्चा घायल अवस्था में एक खेत में जा बैठा।
अपनी जान बचाने के लिए सांभर का बच्चा खेत के अंदर जा घुसा। सांभर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। वन अमले की टीम ने रेस्क्यू कर सांभर की जान बचाने के लिए टीम ने चारों तरफ से खेत को घेर लिया। सांभर के बच्चे को पकड़ने के लिए उड़न दस्ते सहित वन विभाग की टीम चारों तरफ से घर के बैठी हुई थी | वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि सांभर का बच्चा है कुछ घायल है अभी निर्देश मिले हैं कि उसे पकड़े ना उसे अभी खेत के अंदर ही रहने दें क्योंकि घायल अवस्था में वह दम भी तोड़ सकता है इसलिए शाम को रेस्क्यू कर इसे पकड़ा जाएग बाद में उसका इलाज कर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा
सुबह करीब आठ बजे सांभर पानी की तलाश में शहर के व्यवसायिक क्षेत्र अवस्थी चौक खेत में पहुंच गया था। सांभर को देखकर कुत्तों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। लोगों ने उसे बचाया लेकिन वह खेत में जा घुसा| लोगों द्वारा वन विभाग को सांभर के शहर में घुसने की सूचना दी गई। जिसके बाद वन अमले की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था|