नेताओ और कार्यकर्ताओं की जेब काटने वाला गिरोह पकड़ाया, आयोजनों में दिखाते थे, हाथ की सफ़ाई

खरगोन,बाबूलाल सारंग। खरगोन पुलिस ने एक ऐसा गिरोह पकड़ा है जो सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से आयोजनो की जानकारी एकत्रित करता था और फिर गिरोह के सदस्य उन आयोजनों में पहुंचकर लोगो की जेब काटा करते थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रावेर खेडी से बलवाडा तक रोड़ शो के दौरान काफिले के साथ चलने वाले कुछ लोगो की जेब कट गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जेब काटने वाले आरोपियों को दबोच लिया। यह आरोपी सोशल मीडिया एवं अखबारों की खबरों से यह जानकारी हासिल करते थे किस किस स्थान पर भीड़-भाड़ वाला बडा आयोजन होने वाला है, उस स्थान पर योजना बनाकर कार्यक्रम के अनुसार कपडे पहनकर खुद को आयोजनकर्ता के समूह में शामिल कर लेते है, यह गैंग में कुछ अधिक उम्र के सदस्य को भी रखते है जिससे कोई इन पर संदेह न कर पाये। इस तरह घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को बड़वाह के टीआई संजय द्विवेदी एवं बलवाडा पुलिस ने पकड़ लिया।

विधायक के बिगड़ैल बोल, तहसीलदार से बोले ‘तेरी औकात मुझे पता है, सरकार का नशा है तुझे’

बड़वाह पुलिस थाने में एसडीओपी मानसिंग ठाकुर ने बताया कि दो अलग-अलग गैंग के 5 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इन्होने 14 लोगो की जेब काटने की बात कबूल की है। विवेचना के दौरान आरोपियों द्वरा चुराए गए रुपयों में से 14 लोगो के कुछ 68 हजार 500 रूपये बरामद किए गए है। आरोपी इंदौर निवासी सलीम पिता रमजान, महेश पिता बाबुलाल,अजय पिता बाबुलाल,मो.हनीफ पिता मो.नूर अहमद, युसुफ पिता हबीब को न्यायालय पेश कर अन्य आरोपियों एवं अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ के लिये 01 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के संबंध में उनके निवास स्थान वाले थानों से आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है। घटना का खुलासा करने मे थाना प्रभारी बडवाह संजय द्विवेदी के थाना बडवाह के उप निरीक्षक अनिल जाधव,आरक्षक संदीप विश्वकर्मा, आरक्षक घनश्याम, आरक्षक कैलाश सागरिया, आरक्षक जितेन्द्र जाट, आरक्षक गंभीर मीणा, थाना बलवाडा के सउनि अब्दुल वहीद शाह, आरक्षक मलखान , आर. दिलीप उपाध्याय, व एसडीओपी कार्यालय बडवाह के आरक्षक संदीप चौहान , आरक्षक निखिल बार्चे की सहरानीय भूमिका रही।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur