खरगोन के इन गावों के लोगों की जागरूकता के आगे हारा कोरोना

खरगोन, बाबूलाल सारंग। खरगोन (Khargone) जिले में कई ऐसे गांव है, जिन्होंने समय रहते अपनी ग्रामीण जनता को कोरोना संक्रमण (Corona infection) से दूर रखने की दिशा में स्वप्रेरणा से जनता को कोरोना मुक्त रखने में प्रयास सफल हुए है। हालांकि इसमें शासन व प्रशासन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिले में ऐसे चुनिंदा गांव है, जिन्होंने कोरोना की भयावता को समझा और सूझबूझ से काम लिया। साथ ही कई गांव में यह भी देखने में आया कि जरा सी लापरवाही दिखी, तो वहीं पर कोरोना ने अपनी दस्तक बढ़ा दी। चाहे वह शहर के मोहल्ले हो, आईसोलेट मकान हो या छोटे कस्बे या कोई गांव। हर जगह कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाया। इस बीच जिले में ऐसे गांव भी है, जिन्होंने दूरदृष्टिता का परिचय देते हुए सुरक्षात्मक उपाय भी किए। जिले की 591 ग्राम पंचायतों में आज भी ऐसे 133 ग्राम पंचायतें है, जिन्हें कोरोनामुक्त ग्राम पंचायतें कहा जा सकता है। इन ग्राम पंचायतों में ऐसे दर्जनों गांव है, जिन्होंने स्वप्रेरणा से न सिर्फ नाकाबंदी की, बल्कि स्थानीय स्तर पर जो भी उपाय हो सके, उनकों लागू करते हुए अमल कराने में भी कोताही नहीं बरती। लिहाजा यह गांव आज भी सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें…यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज संभावित सूची में मध्यप्रदेश से भेड़ाघाट और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व शामिल

खरगोन के इन गावों के लोगों की जागरूकता के आगे हारा कोरोना


About Author
Avatar

Harpreet Kaur