खरगोन/त्रिलोक रामणेकर
खरगोन जिले में लॉक डाउन के दौरान उत्खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। जिले के रावेर खेड़ी में नर्मदा किनारे खनन माफियाओं द्वारा बालू रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर किया जा रहा है। नर्मदा किनारे से अवैध उत्खनन कर पास के गांव बड़गांव में करीब दो हजार ट्रैक्टर ट्राली रेत का भंडारण किया गया है। लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते माफियाओं का हौंसला और बढ़ रहा है।