Khargone : कोरोना के कारण भगोरिया पर प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किये निर्देश

खरगोन ,बाबुलाल सारंग। स्वामी विवेकानंद सभागृह में बुधवार को कलेक्टर (Collector) अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में निर्णय लिया गया, कि जिले में कहीं भी भगोरिया (Bhagoria Festival ) का आयोजन नहीं होगा। सिर्फ पूर्व की तरह हॉट बाजार लगाए जा सकेंगे। हॉट बाजार में अब मनोरंजन के साधन जैसे झूले, नाटक-तमाशे व तंबू लगाकर इनामी प्रतियोगिता जैसे स्टॉल या दुकानें पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा इन हॉट बाजारों में ढोल या मांदल लेकर कोई भी नागरिक नहीं आ सकेंगे। संकट प्रबंधन समुह ने इस बात पर भी गौर किया कि ढोल-मांदल मोहल्ला या ग्राम स्तर तक सीमित लोगों द्वारा बजाया जा सकेगा। यह भी एक सांकेतिक तौर पर ही होगा। इसके अलावा महाराष्ट्र (Maharashtra) से आने वाले व्यापारियों को भगोरिया हॉट बाजार में प्रतिबंधित किया गया है। हॉट बाजार व भगोरिया को लेकर प्रत्येक थाना व ग्राम पंचायत स्तर पर गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित कर पृथक से बैठक आयोजित कर भगोरिया के प्रतिबंधात्मक संबंधी निर्देशों से अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें…Indore : बोरिंग को लेकर बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने, मारपीट का वीडियो वायरल


About Author
Avatar

Harpreet Kaur