भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बड़वाह के पास नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, इस पुल के एक पिलर में दरार के चलते यह फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुल के एक पिलर में दरार पहले से ही थी लेकिन बुधवार शाम को जब पुल से पानी नीचे आया तो पिलर में दरार बड़ी नजर आई। पिलर में बड़ी दरार की सूचना मिलते ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने पुल की जांच की। जांच रिपोर्ट आने तक पुल पर यातायात रोक दिया गया है। जांच रिपोर्ट में इस दरार को बड़ा खतरा मानते हुए इसे फिलहाल अगले आदेश तक बंद कर दिया गया, गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते मोरटक्का पुल पर नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें…. मध्य प्रदेश का बढ़ेगा मान जब एशिया कप में खेलेगा रीवा का कुलदीप
बताया जा रहा है कि पुल के खेड़ीघाट छोर पर दूसरे नंबर के पिलर में दरार देखी गई हैं। हालांकि इलाके के लोगों की माने तो दरार पुरानी है और इसी दरार के बावजूद पुल से आवागमन जारी था, लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया था और जब यही जलस्तर कम हुआ तो दरार नजर आई, प्रशासन को मिली सूचना के बाद एनएचआई के इंजीनियरों ने निरीक्षण किया है। दरार का मामला सामने आते ही आवागमन को रोक दिया गया वही अब अगली रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि बुधवार दोपहर में ओंकारेश्वर बांध के 5 गेट बंद करने के बाद जलस्तर खतरे के निशान से 1.88 मीटर घटा तो पुल को खोलने की तैयारी थी। लेकिन अचानक बड़वाह की ओर से आने पर पुल के पिल्लर नंबर 2 में दरार की सूचना पर पुल खोलने का फैसला टाल दिया। गुरुवार को भी पुल को चालू करने को लेकर असमंजस बना हुआ है।