Khargone News : चिचला में शासकीय चरनोई भूमि को बेचने पर एसडीएम ने लगाया प्रतिबंध

खरगोन,बाबूलाल सारंग। मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले की बड़वाह तहसील से 10 किलोमीटर दूर ग्राम चिचला से निकल रहे फोरलेन के पास की सामूहिक चरनोई भूमि को गांव के एक व्यक्ति स्वयं की बताकर उसे बेचने की फिराक में था,लेकिन ग्रामवासी की शिकायत के बाद एसडीएम बीएस कलेश के निर्देश पर भूमि पर पंचायत के सचिव द्वारा बोर्ड लगाया गया दिया है। जिसमें लिखा है कि यह जमीन गाँव की चरनोई भूमि है। यह बिकने से प्रतिबंधित है,निर्देश अनुसार एसडीएम बडवाह त्वरित निर्णय लेने पर गाँव के मोहललाल यादव, गोविंद यादव, रमेश सिंह सोलंकी, संजय सोलंकी, शेर सिंह सोलंकी, हुकुम सिंह, अनोक सिंह सहित सहित ग्रामवासियों ने एसडीएम का आभार जताया।

यह भी पढ़े… भाजपा सरकार में दोनों नेता लगा रहे न्याय की गुहार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”