यूनाइटेड फोरम की सरकार को चेतावनी, बिजलीकर्मियों की मांगें नहीं मानी गई तो होगा आंदोलन

खरगोन, बाबूलाल सारंग। कोरोना संकट (Corona Crisis) में सभी सेवाओं को चलायमान रखने वाले बिजली कर्मियों की मांगों को सरकार द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा है। बिजली कर्मियों की मांगों की निरंतर अनदेखी कर आंदोलन की ओर जाने पर विवश कर दिया है। जिससे नाराज होकर आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ( Outsourced employee organization ) के आह्वान पर, आउटसोर्स बिजली कर्मियों ने कार्य बहिष्कार का रास्ता अपना लिया है। बिजली कर्मियों का यह बहिष्कार पूरे प्रदेश को संकट में ला सकता है। यूनाइटेड फोरम (The United Forum) ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि मांगें जल्द सेे जल्द पूूरी नहीं की गई तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-आखिर पुलिस से क्यों बच रहे हैं ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार? लगे संगीन आरोप, जानें मामला


About Author
Avatar

Prashant Chourdia