इंदौर में एक बार फिर दिखा तेंदुआ, गाय पर किया हमला, वन विभाग ने बच्चों को लेकर जारी की चेतावनी

इंदौर में मंगलवार को एक बार फिर से तेंदुआ का दिखना हडकंप मचा रहा है। मंगलवार रात को टीसीएस के समीप तेंदुआ देखा गया, जिसके बाद वन विभाग ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वन विभाग ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है, खासकर बच्चों को लेकर।

Rishabh Namdev
Published on -

Leopard seen once again in Indore: मंगलवार को इंदौर के सुपर कॉरिडोर के नैनोद क्षेत्र में तेंदुआ का मूवमेंट फिर से देखा गया, जिसके बाद एक बार फिर हडकंप मच गया है। जानकारी के अनुसार तेंदुए को कंपनी के गार्ड के द्वारा कम्पनी के गेट के बाहर देखा गया, जिसके बाद गार्ड ने वन विभाग की टीम को सूचित किया। जिसके बाद वन विभाग ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया है और तेंदुए की सर्चिंग जारी है।

इंदौर में एक बार फिर दिखा तेंदुआ, गाय पर किया हमला, वन विभाग ने बच्चों को लेकर जारी की चेतावनी
गाय को निशाना बनाया

तेंदुआ ने गाय को झपट्टा मारा, इलाज जारी:

इंदौर के सुपर कॉरिडोर में तीन दिनों के बाद तेंदुआ का फिर मूवमेंट देखा जा रहा है। इससे पहले उसने एक गाय को निशाना बनाया, जिसके पेट पर झपट्टे और दांतों के निशान हैं। तेंदुए के हमले के बाद गाय को घायल हालत में पाया गया है और इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक इंदौर के सुपर कॉरिडोर और नैनोद में तेंदुए के पंजे के निशान भी मिले हैं।

इलाके में बच्चों को खतरा, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट:

इसके बाद वन विभाग का कहना है कि तेंदुआ भूखा है और इसके चलते बच्चों को खतरा हो सकता है। वन विभाग ने इलाके के बच्चों को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है, खासकर सुबह और शाम के समय। रात में ड्रोन के जरिए भी तेंदुए की सर्चिंग की जाएगी, और इस दौरान वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी। वन विभाग के अधिकारी तेंदुए की लगातार तलाश कर रहे है। जानकारी के अनुसार इलाके में वन विभाग के 2 पिंजरे और 6 कैमरे लगाकर तेंदुए पर नजर रखी जा रही है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News