Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। सोमवार को मालवा निवाड़ अंचल की आठ लोकसभा सीटों उज्जैन, इंदौर, देवास, मंदसौर, रतलाम धार, खरगोन और खंडवा में सुबह 7 से मतदान प्रारंभ हुआ। शाम 6 बजे तक 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला 1.63 करोड़ मतदाताओं द्वारा ईवीएम में कैद हो जाएगा लगभग 18 हजार मतदान केंद्रों पर वोटिंग होने वाली है।
मतदाताओं में उत्साह
चौथे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में जमकर जोश देखने को मिल रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगना शुरू हो गई है। सभी उत्साह के साथ अपना मतदान कर रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश का दौर भी देखने को मिल रहा है। लेकिन इससे मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है।
मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों में चौथे चरण के चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग का सिलसिला लगातार जारी है। भारी गर्मी भी मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर पा रही है। सुबह 9 बजे तक केवल 14.97% पहुंचा मतदान का आंकड़ा 1 बजे तक 48.52% तक पहुंच गया है। वहीं शाम 5 बजे तक मतदान का आंकड़ा 68.01 फीसदा रहा।
मतदान की स्थिति
5 बजे की स्थिति
मध्यप्रदेश में हुआ मतदान…
शाम 5 बजे तक रहा 68.01% मतदान…
सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत मंदसौर तो सबसे कम इंदौर का रहा… उज्जैन, देवास, रतलाम और खरगोन ने भी किया 70% का आंकड़ा पार…@CEOMPElections #madhyapradesh #LokSabhaElections2024 #Phase4 pic.twitter.com/GZlyMCWmMQ
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 13, 2024
1 बजे तक:
गर्मी काफी ज्यादा हो रही है इसके बावजूद भी मतदाताओं में मतदान को लेकर जोश देखने को मिल रहा है। दोपहर 1 बजे तक एमपी में 48.52% मतदान हो चुका है।
मध्यप्रदेश कर रहा मतदान…
दोपहर 1 बजे तक रहा 48.52% मतदान…@CEOMPElections #LokSabhaElections2024 #Phase4 #madhyapradesh pic.twitter.com/51mgKDba6b
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 13, 2024
11 बजे तक:
MP में 11 बजे तक 32.38 प्रतिशत मतदान हो चुका है। आज लोकसभा क्षेत्र के 16 जिलों में 18007 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्वक मतदान लगातार जारी।
मध्य प्रदेश कर रहा मतदान…
सुबह 11 बजे तक हुआ 32.38% मतदान…@CEOMPElections #LokSabhaElections2024 #Phase4 pic.twitter.com/6vSHtAjBfg
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 13, 2024
9 बजे तक:
चौथे और अंतिम चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 14.97 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
CM यादव ने की अपील
चौथे चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं से अपने मत का उपयोग करने की बात कही है। उन्होने कहा “मतदान एक सजग नागरिक की पहचान है। ये उन देशभक्तों को नागरिकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी है और हमें लोकतंत्र की सौगात दी है। मतदान हम सब का कर्तव्य और गौरव है। राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें।”
मतदान मजबूत लोकतंत्र की पहचान!
मतदान, प्रत्येक सजग नागरिक की पहचान है। ये देशभक्त लोगों की तरफ से उन लोगों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देकर हमें लोकतंत्र की सौगात दी है।
मैं आप सब से अपील करता हूं कि मतदान हम सब का गौरव है, हमारा परम कर्तव्य… pic.twitter.com/C037xZqbys
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 13, 2024
सीएम ने डाला वोट
एक तरफ जहां प्रदेश के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में पूरे परिवार के साथ मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि “मैंने मेरा कर्तव्य निभाया, आप भी वोट डालकर अपना कर्तव्य निभाएं।”
मेरा वोट लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए…
सीएम मोहन यादव ने सपरिवार किया मतदान, बोले मैंने मेरा कर्तव्य निभाया, आप भी निभाएं…@DrMohanYadav51 @JansamparkMP @BJP4MP #LokSabhaElections2024 #PhaseConnect #Mohanyadav #Phase4 pic.twitter.com/bFv1hbYUqM
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 13, 2024