Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश में चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन, 29 अप्रैल तक कर सकेंगे नाम वापसी, 13 मई को मतदान

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का दौर देखा जा रहा है। कल दूसरे चरण के मतदान होंगे और आज चौथे चरण के नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Diksha Bhanupriy
Published on -

Loksabha Election 2024: देशभर में इस समय लोकसभा चुनाव का दौर देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश की बात करें तो कल यानी शुक्रवार को दूसरे चरण की 6 लोकसभा सीटों के लिए मतदान करवाया जाएगा। जिसके लिए आज ही मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है। वोटिंग शुरू होने से पहले माकपोल होगा ताकि मतदान सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। वहीं दूसरी ओर चौथे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज पूरी हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के पास 29 अप्रैल तक अपना नाम वापस लेने का समय होगा।

आज पूरा होगा चौथे चरण का नामांकन

मध्य प्रदेश में होने वाले चौथे चरण में मंदसौर, इंदौर, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, रतलाम और धार में चुनाव होने वाला है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया आज 3 बजे पूरी होगी। तय समय के बाद नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों के पास आज दोपहर 3 बजे तक अपने नामांकन जमा करने का समय है।

29 अप्रैल तक नाम वापसी

चौथे चरण के चुनाव के लिए जो उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं, उनके नामांकन पत्रों की 26 अप्रैल तक जांच होगी। जांच होने के बाद उम्मीदवारों के पास 29 अप्रैल तक नाम वापस लेने का समय होगा। इन लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान डाला जाएगा।

कहां है दूसरे चरण का मतदान

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 सीटों पर मतदान होगा। इसमें टीकमगढ़, दमोह, सतना, खजुराहो, रीवा और होशंगाबाद शामिल है। सुबह 7 से शाम 6 तक मतदाता यहां अपने मतदान का उपयोग करेंगे। प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को करवाई गई थी।

निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश

लोकसभा चुनाव अलग-अलग चरणों में हो रहा है। ऐसे में जिस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान डाला जाने वाला है। वहां पर सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किए गए हैं। मतदाता बिना किसी परेशानी के अच्छी तरह मतदान कर सके इसके लिए सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली धर्मशाला, लॉज, होटल सभी जगह पुलिस की निगरानी में रहेगी। मदन केंद्रों पर भी पुलिस बल तैनात रहेंगे। मतदाताओं के लिए केंद्रों पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News