इंफोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति के 70 घंटे काम करने के और एलएनटी के चेयरमैन एस.एन सुब्रमण्यम के 90 घंटे काम करने के बयान पर बवाल अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अमेरिका के दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) ने 120 घंटे काम करने की बात कहकर एक बार फिर पूरे बिजनेस जगत में हंगामा मचा दिया है। मस्क के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।
17 घंटे दिन में करते हैं DOGE के कर्मचारी काम
दरअसल, एलन मस्क ने DOGE यानी Department of Government Efficiency के अपने कर्मचारियों का उदाहरण देते हुए X पर पोस्ट कर लिखा कि वे हफ्ते में 120 घंटे यानी रोज के 17 घंटे काम करते हैं। वहीं इसकी तुलना में सरकार के कर्मचारी हफ्ते में मात्र 40 घंटे काम करते हैं और यही कारण है कि हम बहुत कुछ खो रहे हैं।
ट्विटर के टेक ओवर के साथ ही हफ्ते में 80 घंटे काम का लिया था निर्णय
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब एलन मस्क ने काम के घंटे बढ़ाए जाने को लेकर वकालत की है। इससे पहले भी, जब उन्होंने ट्विटर वर्तमान में X को टेक ओवर किया था तब सभी कर्मचारियों के लिए हफ्ते में 80 घंटे के काम को आवश्यक कर दिया था।
लोगों ने मस्क को बताया टेरिबल बॉस
हालांकि, एक और जहां कुछ लोग मस्क के इस निर्णय की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे एक टेरिबल बॉस का निर्णय बता रहे हैं। लोगों का कहना है, कि यह निर्णय प्रैक्टिकल तौर पर संभव नहीं है। यदि लोग हफ्ते में 120 घंटे काम करेंगे तो वह ना ही ढंग से काम पर ध्यान दे पाएंगे, बल्कि उनकी सेहत पर भी भारी नकारात्मक असर पड़ेगा जिसमे बेहोश होने जैसी स्थिति भी भी शामिल है। कुछ लोगों ने एलन मस्क के इस पोस्ट को नजरअंदाज करने तक की बात कही है।