मध्यप्रदेश में इन प्रदेशों से बसों की एंट्री पर लगी रोक, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) की चेन को तोड़ने के लिए अब प्रशासन और सख्त हो गया है, जिसके चलते परिवहन विभाग ने आगामी 15 मई तक अन्य प्रदेशों से आने वाली बस ऊपर रोक लगा दी है जिसमें महाराष्ट्र (Maharashtra) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan)की बसें शामिल है। आगामी आदेश तक अब इन स्टेट्स की बसें मप्र में एंट्री नहीं ले पाएंगी।

यह भी पढ़ें… इंदौर में डॉक्टर हड़ताल वापस, कलेक्टर ने जताया खेद, डॉ. पूर्णिमा का इस्तीफा नामंजूर

दरअसल जानलेवा महामारी को देखते हुए मध्यप्रदेश में चार प्रदेशों की यात्री बसों के आवागमन पर रोक बढ़ा दी गई और अब यह 15 मई तक जारी रहेगी, प्रतिबंध के आदेश परिवहन विभाग ने जारी किए हैं, परिवहन विभाग ने सीमा से लगे आरटीओ को इस संबंध में निर्देश दिए हैं वही इन प्रदेश से लगी सीमाओं को पूरी तरह सील करने के और बैरिकेड लगाने के भी आदेश पहले दे दिए जा चुके हैं। भैया घर आदेशों का उल्लंघन करते कोई पाया गया तो उस पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नियम के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

मध्यप्रदेश में इन प्रदेशों से बसों की एंट्री पर लगी रोक, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेशमध्यप्रदेश में इन प्रदेशों से बसों की एंट्री पर लगी रोक, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश

मध्यप्रदेश में इन प्रदेशों से बसों की एंट्री पर लगी रोक, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेशमध्यप्रदेश में इन प्रदेशों से बसों की एंट्री पर लगी रोक, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News