Mahashivratri Special: यह है दुनिया का एकमात्र ऐसा शिवलिंग जहां चढ़ता है सिंदूर

इटारसी, राहुल अग्रवाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इटारसी (Itarsi) से करीब 18 किलोमीटर दूर शिवजी का ऐसा स्थान है। जहां एक रहस्यमयी गुफा के भीतर स्थित प्राचीन शिवलिंग है, जिसे लोग ‘तिलक सिंदूर’ (Tilak Sindoor) कहते हैं। कहा जाता है कि जब भगवान शंकर ने भस्मासुर नामक राक्षस को एक बरदान दिया था कि जिसके सर पर हाथ रखोगे वह भस्म हो जाएगा ,भस्मासुर ने उल्टी चाल भोलेनाथ के ऊपर चल दी और उन्ही के सर पर हाथ रखने के लिए दौड़ा इसके बाद भोलेनाथ ने वहां से भागकर यही तिलकसिन्दूर नामक स्थान पर रखकर अज्ञातवास काटा था, यही से सुरंग के रास्ते पचमढ़ी भी गए जहाँ जटाशंकर में भी कुछ समय शंकर भगवान रहे।

Mahashivratri Special: यह है दुनिया का एकमात्र ऐसा शिवलिंग जहां चढ़ता है सिंदूर


About Author
Avatar

Harpreet Kaur