भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल (Bhopal) के अवधपुरी इलाके के टैगोर नगर में आगजनी की घटना सामने आई है। यहां एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग जाने से हड़कंप मच गया है। गोडाउन में अचानक ही धुआं दिखाई दिया और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 7 बजे छठ पूजा के दौरान हादसा हुआ। टैगोर नगर फेस 2 के टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई और पास में ही लोग पूजा कर रहे थे। गनीमत यह रही कि आग पर समय से काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। इस आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।
Must Read- मोरबी ब्रिज हादसे में 140 से ज्यादा मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जांच के लिए एसआईटी गठित
आग किस वजह से लगी है इस बारे में पुलिस जांच करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पटाखे की चिंगारी की वजह से आगजनी की घटना हुई है। अचानक लगी इस आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया क्योंकि यह एक रहवासी इलाका है और आगजनी से लोग चिंता में आ गए थे। कॉलोनी में एक कुंड है जहां पर छठ पूजा के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे और अचानक ही आगजनी की घटना हो गई। रहवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और दमकल के वहां पहुंचने तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। बताया जा रहा है कि टेंट कारोबारी को इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
टेंट के गोदाम में लगी इस आग ने रहवासियों को बहुत चिंतित कर दिया है और उन्होंने रहवासी इलाके में बनाए गए इस गोदाम पर आपत्ति भी जताई है। उनका यह भी कहना है कि इसे अवैध तरीके से बनाया गया है और इसकी शिकायत करने के बावजूद भी यह गोदाम यहीं पर स्थित है। आगजनी पर काबू किए जाने की कोशिश के दौरान यहां पर अवधपुरी थाना टीआई एसएस चौहान, एचएसओ राकेश शर्मा, एमआईसी मेंबर जितेंद्र शुक्ला और अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।