निजी पैथोलॉजी लैब की बड़ी लापरवाही, एक ही महिला की बताई दो अलग-अलग ब्लड ग्रुप रिपोर्ट

रतलाम, सुशील खरे। जिले के जावरा चिकित्सालय में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें चिकित्सालय में डिलीवरी के लिए भर्ती एक महिला की दो अलग-अलग ब्लड ग्रुप रिपोर्ट आने से हडक़ंप मच गया। जावरा चिकित्सालय से महिला की ब्लड ग्रुप रिपोर्ट बी पॉजिटिव बताई गई है तो वही चिकित्सालय के सामने खुली जैन पैथोलॉजी लैब के द्वारा दी गई ब्लड रिपोर्ट बी नेगेटिव आई है। इसके पश्चात संशय की स्थिति पैदा हो गई तथा जावरा चिकित्सालय प्रशासन ने जांच की बात कही है।

जावरा के शासकीय महिला अस्पताल के सामने खुली इस जैन पैथोलॉजी लैब की यह कोई पहली शिकायत नहीं है, अब जिम्मेदार दोषियों को सजा देने की भी बात दोहराई है। इसमें राहत भरी वाली बात यह रही कि महिला की डिलीवरी होने के पश्चात उसको खून की आवश्यकता नहीं पड़ी।


About Author
Avatar

Neha Pandey