मण्डला, डेस्क रिपोर्ट। सड़क सुरक्षा और यातायात जागरुकता के लिये ट्रैफिक पुलिस द्वारा तमाम अभियान किये जा रहे हैं और इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मण्डला जिले में यातायात पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल की गई। दरअसल यहां की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को फ्री में गोलगप्पे खिलाकर जागरूकता अभियान चलाया। जिसके तहत मेले में घूमने आए ऐसे लोग जो हेलमेट और सीट बेल्ट लगा कर आए थे उन्हें फ्री में गोलगप्पे खिला कर उनका उत्साह बढ़ाया।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर नगर निगम की कचरा गाड़ी ने मासूम को कुचला, मौके पर ही मौत, चालक फरार
दरअसल मण्डला के रेडक्रॉस चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसके तहत दुर्गोत्सव पर आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मेला घूमने शहर आते हैं, जिसको देखते हुए पुलिस ने यातायात के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना, हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, गाड़ी को तेज़ गति में न चलने जैसी तमाम समझाइश दी और मुफ्त में गोलगप्पे खिलाकर लोगों को जागरुक किया। मेले में आने वाले लोगों ने भी इस पहल की सराहना की औस साथ ही गोलगप्पे का भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर पुलिस ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग यातायात नियमों का पालन करें इसलिए मेले में ये अभियान शुरू किया गया है।