मंडला, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक तरफ जहां कोरोना (corona) का कहर जारी है। वहीं दूसरी तरफ भीषण सड़क हादसों (road accident) का दौर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के मंडला (mandla) जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में पिकअप वाहन पलटने से 3 की मौत हो गई है। वहीं 2 दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इस मामले में थाना प्रभारी की माने तो मालवाहक पिकअप वाहन ग्राम ढेको से ग्राम बिजोरा सगाई लेकर जा रहे थे। जहां वाहन चालक की लापरवाही से तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई।
वही मौका स्थल पर पहुंचे घुघरी थाना प्रभारी विनोद बघेल ने बताया कि मालवाहन पिकअप ग्राम ढेको से ग्राम बिजोरा सगाई लेकर जा रहे थे। जहां वाहन चालक की लापरवाही से तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। वही वाहन पलटने पर 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जबकि घटनास्थल पर ही 3 लोगों की मौत हो गई है। जिनकी मौत हुई है। उनमें 60 वर्षीय नवल सहित 65 वर्षीय धनीराम और 12 वर्षीय अर्जुन बताए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी की माने तो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। जबकि चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल मंडला रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक कुल 23 लोग घायल बताए जा रहे। जिनमें 5 पुरुष 12 महिला सहित छह बच्चे भी शामिल हैं।