मंदसौर,डेस्क रिपोर्ट। भ्रष्टाचार पर सरकार के लगातार एक्शन के बाद भी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत (Bribe) लेने से नहीं घबराते। उन्हें ना तो अपनी प्रतिष्ठा जाने का डर है और ना ही नौकरी पर खतरे की चिंता। इसी क्रम में मंदसौर (mandsaur) में लोकायुक्त पुलिस ने आज (4 नवंबर) एक और भ्रष्ट कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने मंदसौर में नगर पालिका के सब इंजीनियर को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जैसे ही इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही नपा कार्यालय में हड़कंप सा मच गया।
यह भी पढ़े…ग्वालियर में पकड़े गये कलेक्टर साहब! पुलिस ने दर्ज किया मामला
बता दें कि लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में आए सब इंजीनियर का नाम महेश हाड़ा है। आरोपी महेश मंदसौर में नगर पालिका के सब इंजीनियर पर पदस्थ गोपाल दास से मकान नामांतरण करने के बदले 30 हजार रुपए मांगे थे। जबकि फरियादी ने 28 अक्टूबर को 20 हजार दिए थे। इसके बाद भी 10 हजार की मांग की जा रही थी। परेशान होकर फरियादी गोपाल ने इसकी शिकायत 1 नवंबर को लोकायुक्त उज्जैन से की। इनके बाद लोकायुक्त की टीम ने इंजीनियर को ट्रेप करने की रणनीति बनाई।
शिकायत के बाद आज रणनीति के तहत फरियादी ने आरोपी इंजीनियर को 8 हजार रुपए देने की बात कही। इसके बाद इंजीनियर ने पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में लग रहे मेले में रुपए लेकर बुलाया। और जब रुपए लेने की बारी आई तो चालाक इंजीनियर ने स्वयं रुपए अपने हाथों में नहीं लेते हुए अपने सहयोगी कर्मचारी सुनील माली को दिलवाए। वहां पहले से तैयार लोकायुक्त की टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने सब इंजीनियर महेश हाड़ा और उसके सहयोगी सुनील माली को साथ देर में आरोपी बनाया है।