भोपाल डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि लक्ष्मी बाई की समाधि पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने के बाद समाधि को गंगाजल से धोने की नौटंकी करने वाले कांग्रेसी क्या अपने विधायक का भी गंगाजल स्नान कराएंगे।
कांग्रेस ने ग्वालियर में झांसी की रानी की प्रतिमा को केंद्रीय मंत्री श्री @JM_Scindia जी के जाने पर नाटकीय प्रदर्शन कर गंगा जल से धोने की नौटंकी की है, वहीं दूसरी और कांग्रेस के विधायक श्री सतीश सिकरवार ने श्री सिंधिया का चरण वंदन किया तो क्या उनका भी गंगा जल से स्नान कराएंगे?
— Yashpal Sisodiya, Ex MLA Mandsaur मोदी का परिवार (@ypssisodiya) December 29, 2021
तीन दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर वीरांगना को पुष्पांजलि कर नमन किया। इसके बाद बवाल मच गया और कांग्रेस पार्टी ने इसे सिंधिया का राजनीतिक स्टंट बताया और कहा कि इससे रानी लक्ष्मीबाई की आत्मा दुखी हुई होगी। कांग्रेसियों ने कहा कि सिंधिया के जाने से समाधि अपवित्र हो गई है और इसे पवित्र करने की जरूरत है। इसके बाद मंगलवार को महिला कांग्रेस की कई कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष रुचि गुप्ता के नेतृत्व में समाधि स्थल पर पहुंची और मुख्य द्वार पर गंगाजल डाला। जिस दिन सिंधिया रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर पहुंचे थे, उसी दिन एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने उनके पैर छुए थे। बीजेपी के विधायक यशपाल सिसोदिया ने कांग्रेस के रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर गंगाजल छिड़क कर उसे तथाकथित रूप से पवित्र करने को लेकर सवाल पूछा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का सार्वजनिक रूप से चरण वंदन किया तो क्या सतीश सिकरवार का भी गंगाजल से स्नान कराया जाएगा? यशपाल ने ग्वालियर में लक्ष्मी बाई की समाधि पर कांग्रेस के गंगाजल से धोने को राजनीतिक नौटंकी बताया है।