Mandsaur Pride Day: 8 दिसंबर को मंदसौर (Mandsaur) में गौरव दिवस मनाया जाने वाला है। इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। शहर में लगातार कोई ना कोई आयोजन भी किया जा रहा है। मंदसौर गौरव दिवस की इस कड़ी में दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया।
दिव्यांगजनों के लिए रखे गए इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नगर पालिका परिषद, सक्षम संस्था और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मिलकर किया। इस शिविर के दौरान दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई।
इसी के साथ आने वाले समय में दिव्यांगों को जिन उपकरणों की जरूरत है वह भी प्रदान किए जाने की बात कही गई है। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष, जिला रेडक्रॉस अध्यक्ष सहित सेवाभावी डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष रामादेवी गुर्जर ने कहा कि दिव्यांग अक्षम नहीं बल्कि सक्षम होते हैं और कई गुणों से भरपूर होते हैं। जरूरत यह है कि हम उनके अंदर छिपे गुण को निखारें। उन्होंने गौरव महोत्सव में दिव्यांगजनों को जोड़ने की बात भी कही है।
सीएम शिवराज होंगे शामिल
मंदसौर गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होने वाले हैं। इस दिन वो शहर के तेलिया तालाब पर सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा का अनावरण भी करने वाले हैं। इसके साथ शिवना शुद्धिकरण और पंप हाउस का शिलान्यास भी किया जाने वाला है। गौरव दिवस कार्यक्रम पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियों का सिलसिला लगातार जारी है। 25 नवंबर तक मूर्ति स्थापना का काम पूरा करने और शहर की सड़कों के डामरीकरण सहित टूटे हुए खंबे, लाइट और अन्य काम जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है।