8 दिसंबर को मनाया जाएगा मंदसौर गौरव दिवस, जोर-शोर से चल रही है तैयारियां

Mandsaur Pride Day: 8 दिसंबर को मंदसौर (Mandsaur) में गौरव दिवस मनाया जाने वाला है। इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। शहर में लगातार कोई ना कोई आयोजन भी किया जा रहा है। मंदसौर गौरव दिवस की इस कड़ी में दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया।

दिव्यांगजनों के लिए रखे गए इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नगर पालिका परिषद, सक्षम संस्था और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मिलकर किया। इस शिविर के दौरान दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।