मंदसौर, डेस्क रिपोर्ट। मंदसौर (Mandsaur) के सुवासरा में एक यात्री बस आज हादसे का शिकार हो गई। यह बस अचानक ही टोल प्लाजा पर बने बूथ से जा टकराई। इस हादसे में 5 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें सीतामऊ के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया। हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
सीतामऊ के पास स्थित खेरखेड़ा टोल प्लाजा पर रूनीजा से एक बस मंदसौर की तरफ आ रही थी। अचानक से ही जय दुर्गा बस सर्विस की यह बस अनियंत्रित हो गई और टोल प्लाजा के बूथ से जा टकराई। ये हादसा अचानक हुआ जिसकी वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया और 5 लोगों को चोट भी आई है, जिन्हें सीतामऊ अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
Must Read- सिंहस्थ से पहले आठ लेन का होगा इंदौर-उज्जैन रोड, फ्लाईओवर का भी होगा निर्माण
यह अच्छा रहा कि हादसा गंभीर नहीं हुआ और जिस वक्त बस टोलबूथ से टकराई वो स्पीड में नहीं थी, वरना बड़ी घटना हो सकती थी। घटना के बाद बस के मालिक और टोल बूथ के कर्मचारियों ने आपस में राजीनामा भी कर लिया है और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। टोल कर्मचारियों ने भी इस बारे में शिकायत दर्ज नहीं कराई है क्योंकि यह हादसा अचानक से हुआ था।