Mandsaur News: सांसद सुधीर गुप्ता ने अफीम कार्यालय का किया निरीक्षण, किसान हेल्प डेस्क लगाने का दिया निर्देश
मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता ने नारकोटिक्स कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर विचार-विमर्श किया।

Mandsaur News : मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता ने नारकोटिक्स कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर विचार-विमर्श किया। साथ ही सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाइसेंस वितरण प्रणाली में किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। इसके लिए पूरी पारदर्शिता बरती जाए।
अधिकारियों को दिया निर्देश
सांसद गुप्ता ने अफीम कार्यालय पर एक किसान हेल्प डेस्क लगाएं जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अधिकतर किसानों को इसकी जानकारी नहीं है। इसके लिए अधिकारी विभाग हेल्प डेस्क के माध्यम से किसान को वितरण प्रणाली में पूरी सहायता करें और आ रही बाधाओं को दूर करने का प्रयास करें। वहीं, सभी कर्मचारी भी किसानों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें। साथ ही किसानों को कोई तकनीकि समस्या आती है तो विभाग के कर्मचारी पूर्ण सहयोग करें।
संबंधित खबरें -
ये लोग रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान पात्रता की श्रेणी में है, उसके बाद भी अगर किसी तरह की बाधा हो तो वह तुरंत सांसद सेवा केंद्र पर या मुझसे संपर्क कर सकता है। उन्होने पट्टा वितरण केन्द्र पर किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं देने की भी बात कही। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला महामंत्री गणपत सिंह आंजना, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह महुवा, नरेन्द्र पाटीदार, हरिशंकर माली, रघुनंदन कुमावत, राधेश्याम जाट, गोपाल सिंह, अरविंद पाटीदार, नरेन्द्र सिंह भांगी पिपलिया आदि उपस्थित थे।
मंदसौर से कमलेश सारडा की रिपोर्ट