अफीम तस्करों ने पुलिस आरक्षक और राहगीर पर किया चाकू से हमला, जानें पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -

मंदसौर,राकेश धनोतिया। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिले के गरोठ तहसील से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पुलिस ने अफीम की अवैध तस्करी कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तभी आरोपी ने चाकू से पुलिस पर हमला कर दिया मौके पर पुलिस कांस्टेबल सहित एक राहगीर घायल हो गया। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार गरोठ के बाद मंदसौर रेफर कर दिया। वहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े…आखिर क्यों बजी भैंस के आगे बीन, क्यूँ इसे दिया ज्ञापन, पढ़े पूरी खबर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”