Morena News: अमावस्या पर ऐतिहासिक शनि मन्दिर पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

मुरैना, संजय दीक्षित। शनि अमावस्या के दिन ऐंती पर्वत स्थित ऐतिहासिक शनि मंदिर (Shani Mandir) पर विराट मेला लगाया जाता है। इस बार भी कोरोना गाइड लाइन के साथ मेले का आयोजन किया गया है। मेले में देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। मेल को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।

जिला प्रशासन पुलिस विभाग और मंदिर मेला प्रबंधन समिति की मेले पर पूरी नजर है।  रात 12:00 बजे से ही शनि देव मंदिर (Shani Mandir) के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। मंदिर में व्यवस्था की निगरानी के लिए कलेक्टर बी कार्तिकेयन, एसपी सुनील कुमार पांडे सहित सभी विभागों के अफसरों ने शुक्रवार से ही डेरा जमा लिया था और विभाग के अफसर को मेले में मौजूद रहने की सख्त निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए थे। सड़क सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस क्यूआरएफ और होमगार्ड के जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....