साँची दुग्ध पार्लर में दो आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए का सट्टा पकड़ा

Published on -

मुरैना, संजय दीक्षित| पुलिस अधीक्षक मुरैना अनुराग सुजानिया के कुशल मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ हंसराज सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टा कारोबारी को पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई।

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जिला मुरैना अजय चानना को सूचना प्राप्त हुई थी कि राठी हॉस्पिटल के पास सांची दुग्ध पार्लर चलाने वाला सौरव यादव पुत्र हरीवल्लभ यादव अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा तथा क्रिकेट रहित सट्टा अर्थात दोनों प्रकार के सट्टे ले रहा है। इस सूचना पर से थाना प्रभारी के द्वारा स्वयं अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी गई। जहां पाया गया कि दो युवक शैलेंद्र यादव तथा सौरव यादव एक मोबाइल से डायरेक्ट क्रिकेट मैच का लाइव टेलीकास्ट देखकर तथा दूसरे मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा कस्टमर से ले रहे थे। तस्दीक होने पर दोनों ही को कर उनके कब्जे से ओप्पो कंपनी का तथा एक रेडमी कंपनी का मोबाइल जप्त किया गया। मोबाइल की जांच करने पर पाया गया इन दोनों ही आरोपियों के द्वारा विगत कई दिनों से लाखों रुपए के सट्टे का कारोबार किया गया है। इसके अतिरिक्त यह लोग दिल्ली एवं गाजियाबाद से भी सट्टे की लाइन से जुड़े हुए हैं। दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 1208/20 धारा 4 का सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के अतिरिक्त आरक्षक शिवप्रताप आरक्षक रामकिशन यादव आरक्षक अशोक सिंह गुर्जरआरक्षक मंगल सिंह गुर्जर आरक्षक योगेंद्र सिंह गुर्जर आरक्षण रविंद्र सिंह आरक्षक कुलदीप भदोरिया की अहम भूमिका रही।


About Author

Neha Pandey

Other Latest News