आज होगी दिल्ली में मोहन यादव की मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल पर बैठक! हो सकती है कुछ नामों की घोषणा, नए चेहरों को मिल सकता है मौका?

MP New Cabinet

MP New Cabinet : नई सरकार के गठन और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की शपथ के बाद अब कैबिनेट की चर्चा जोरों पर है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर मोहन कैबिनेट का विस्तार कब होगा? कौन विधायक मंत्री बनेंगे? कितने विधायक मंत्री बनेंगे? कौन-कौन से दिग्गज नेता कैबिनेट में शामिल होंगे? दरअसल जब से मध्य प्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ हुई है तब से अभी तक मंत्रिमंडल के चेहरे तय नहीं हुए हैं। अभी तक मंत्रिमंडल को लेकर विचार विमर्श चल रहा है।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आज दिल्ली में बैठक

इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि आज दिल्ली में डॉ मोहन यादव की मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल पर बैठक हो सकती है। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली जाएंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ बैठक होना है। सुत्रों की मानें तो इस बैठक में मंंत्रिमंडल विस्तार और इसमें शामिल होने वाले विधायकों के नामों पर चर्चा हो सकती है।

नए चेहरों को शामिल करने की उम्मीद

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मंत्रिमंडल में नए शहरों को शामिल किया जा सकता है। जो नेता करीब तीन से पांच बार विधायक बनाकर जीत चुके हैं और उन्हें अब तक मंत्री पद से वंचित रखा गया है उन सभी को इस बार मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। इतना ही नहीं सांसद रहते हुए विधानसभा का चुनाव जीतने वाले नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव के हिसाब से तय होंगे मंत्रिमंडल के चेहरे

जानकारी के मुताबिक, इस बार बीजेपी लोकसभा चुनाव के हिसाब से मंत्रिमंडल के चेहरे तय करने में जुटी है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जातिय और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर भी कई विधायकों को मंत्री पद दिया जा सकता है। हालांकि पुराने चेहरों में भी कई नेताओं को उनके परफॉरमेंस के आधार पर मंत्री पद के लिए चुना जा सकता है।

पुराने लोगों को भी मिल सकती है जिम्मेदारी

इसमें प्रहलाद पटेल, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, राकेश सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी चुना जा सकता है। साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके अलावा कुछ महिलाओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

इन चेहरों को अब तक नहीं मिला मौका

दिलीप सिंह परिहार, शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, कुंवर सिंह टेकाम, विजयपाल सिंह, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, राकेश शुक्ला, देवेंद्र जैन, निल जैन , उमा खटीक, दिव्यराज सिंह, शिवनारायण सिंह, संदीप जायसवाल, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी, दिनेश राय, महेंद्र सिंह चौहान, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुरदास नागवंशी, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, सुदेश राय, गायत्री राजे पवार, आशीष शर्मा, नारायण पटेल, नीना वर्मा, मनोज पटेल, चेतन्य कश्यप।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News